Tum Hi Aana Lyrics in Hindi
Tum Hi Aana Lyrics in Hindi तेरे जाने का ग़म और ना आने का ग़म फिर ज़माने का ग़म क्या करें राह देखे नज़र रात भर जाग कर पर तेरी तो खबर ना मिले बहुत आयी गयी यादें मगर इस बार तुम ही आना इरादे फिर से जाने के नहीं लाना तुम ही आना आ.. कोई तो राह वो होगी जो मेरे घर को आती है करो पीछा सदाओं का सुनो क्या कहना चाहती है तुम आओगे मुझे मिलने खबर ये भी तुम ही लाना बहुत आयी गयी यादें मगर इस बार तुम ही आना Written By Kunaal Vermaa Vocal Jubin Nautiyal Recorded By Rahul sharma Flute By Tejas Vinchurkar Guitars By Krishna Pradhan Mixed And Mastered By Aditya Dev Music Label T-Series Music Payal Dev Recorded At AMV Studio & Aditya Dev’s Studio Release Date October 3, 2019