tum hi aana lyrics in hindi
तुम ही आना - Tum Hi Aana (Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali, Marjaavaan)
Movie/Album: मरजावाँ (2019)
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली
Music By: पायल देव
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: जुबिन नौटियाल, ध्वनि भानुशाली
तेरे जाने का ग़म, और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म, क्या करें
राह देखे नज़र, रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के
नहीं लाना तुम ही आना
मेरी दहलीज़ से होकर
बहारें जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धूप क्या सावन
हवाएँ भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है
बिना दिल के जिए जाना
बहुत आई गई यादें...
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर ये भी तुम ही लाना
बहुत आई गई यादें...
मरजावाँ
मरजा...
Happy Version
बेवजह था सफ़र, बिन तेरे हमसफ़र
लग रहा है तुझे देख के
ज़िंदगी की तरफ़, तू है पहला कदम
है तुझी में मेरी मंज़िलें
बहुत आई गई यादें...
लिखा है क्या नसीबों में
मोहब्बत के खुदा जाने
जो दिल हद से गुज़र जाए
किसी की वो कहाँ माने
जहाँ जाना नहीं दिल को
इसे है क्यूँ वहीं जाना
बहुत आई गई यादें...
मरजावाँ...
मरजावाँ...
Sad Version
कह रही है वफ़ा, साँसें हैं बेवजह
जो ना तुझपे लुटा हम सकें
इससे ज़्यादा हसीं, मौत होगी नहीं
तेरी बाहों में हम मर सकें
खतम होगी नहीं मिट के
कहानी ये कभी जाना
कहीं ऐसा न हो जाए
बिना दीदार मैं मरजावाँ
फिर ज़माने का ग़म, क्या करें
राह देखे नज़र, रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के
नहीं लाना तुम ही आना
मेरी दहलीज़ से होकर
बहारें जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धूप क्या सावन
हवाएँ भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है
बिना दिल के जिए जाना
बहुत आई गई यादें...
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर ये भी तुम ही लाना
बहुत आई गई यादें...
मरजावाँ
मरजा...
Happy Version
बेवजह था सफ़र, बिन तेरे हमसफ़र
लग रहा है तुझे देख के
ज़िंदगी की तरफ़, तू है पहला कदम
है तुझी में मेरी मंज़िलें
बहुत आई गई यादें...
लिखा है क्या नसीबों में
मोहब्बत के खुदा जाने
जो दिल हद से गुज़र जाए
किसी की वो कहाँ माने
जहाँ जाना नहीं दिल को
इसे है क्यूँ वहीं जाना
बहुत आई गई यादें...
मरजावाँ...
मरजावाँ...
Sad Version
कह रही है वफ़ा, साँसें हैं बेवजह
जो ना तुझपे लुटा हम सकें
इससे ज़्यादा हसीं, मौत होगी नहीं
तेरी बाहों में हम मर सकें
खतम होगी नहीं मिट के
कहानी ये कभी जाना
कहीं ऐसा न हो जाए
बिना दीदार मैं मरजावाँ
This article was so good that I did not skip a single word in this article, I could not know when time had passed while reading this article. I read your articles daily and I also share it if I like it. I have written an article on similar games like candy crush in 2021 after inspiring from you. Sir, you always help us by writing articles and it is also our duty to share your article as much as possible. Sir, now allow me to go. Thank You So Much.
ReplyDelete