Tum Hi Aana Lyrics in Hindi
Tum Hi Aana Lyrics in Hindi
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
रात भर जाग कर
पर तेरी तो खबर ना मिले
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना
आ..
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है
तुम आओगे मुझे मिलने
खबर ये भी तुम ही लाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
खबर ये भी तुम ही लाना
बहुत आयी गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
More Songs from Marjavaan:
# थोड़ी जगह Thodi Jagah
# किन्ना सोणा Kinna Sona
# एक तो कम जिंदगानी Ek Toh Kum Zindagani
# पीयू डट के Peeyu Datt Ke
# रघुपति राघव Raghupati Raghav Raja Ram
# हैया हो Haiya Ho
Comments
Post a Comment